हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 614 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ जारी

मंडी पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एक युवक हरियाणा और एक पंजाब का रहने वाला है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. (Charas recovered in Mand)

मंडी में चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
मंडी में चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2023, 10:29 AM IST

मंडी:जिला मंडी की सदर थाना टीम ने नाके के दौरान हरियाणा और पंजाब के 2 युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस टीम को यह कामयाबी उस समय हासिल हुई जब उन्होंने वाहनों की चेकिंग के लिए शहर के भ्योली चौक पर नाका लगाया था. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला बुधवार का है,लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा गुरुवार शाम को किया.

614 ग्राम चरस बरामद की:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस टीम ने भ्योली चौक पर नाके के दौरान हरियाणा नंबर (HR55A49303 ) की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार शशि भारद्वाज निवासी शाडापत्ती हरियाणा उम्र 32 साल व विनीत कुमार निवासी हाउस नम्बर 2238/35 शान्तिनगर, मनीमाजरा चंडीगढ़ उम्र 28 साल के कब्जा से 614 ग्रांम चरस बरामद की.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं ,आरोपियों द्वारा अपराध के लिये प्रयोग में लाई गई गाडी को कब्जा में लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है.

पुलिस को मिली रिमांड: उन्होंने बताया कि नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि बीते रोज चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 दिन के रिमांड पर भेजा गया. रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से आगामी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें :मंडी में दिल्ली के 2 छात्रों के पास मिली चरस, वोल्वो बस में लेकर जा रहे थे 266 ग्राम नशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details