मंडी:जिला मंडी की सदर थाना टीम ने नाके के दौरान हरियाणा और पंजाब के 2 युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस टीम को यह कामयाबी उस समय हासिल हुई जब उन्होंने वाहनों की चेकिंग के लिए शहर के भ्योली चौक पर नाका लगाया था. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला बुधवार का है,लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा गुरुवार शाम को किया.
614 ग्राम चरस बरामद की:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस टीम ने भ्योली चौक पर नाके के दौरान हरियाणा नंबर (HR55A49303 ) की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार शशि भारद्वाज निवासी शाडापत्ती हरियाणा उम्र 32 साल व विनीत कुमार निवासी हाउस नम्बर 2238/35 शान्तिनगर, मनीमाजरा चंडीगढ़ उम्र 28 साल के कब्जा से 614 ग्रांम चरस बरामद की.