मंडी:मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने शनिवार को शहर के जेल रोड में मुखबिर की सूचना पर एक घर में दबिश देकर चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई.
मंडी में 13.16 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - Two youth arrested with Chitta in Mandi
मंडी में एसआईयू टीम ने मकान में दबिश देकर 13.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस को इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने जिस मकान में दबिश दी वहां से 13.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. कमरे में दबिश के दौरान दो युवक नेता सिंह (27) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव ढलवानी डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मंडी व हुकम राम (23) पुत्र बेली राम निवासी गांव ढलवान डाकघर कोट तुंगल जिला मंडी को गिरफ्तार किया है.
मामला सिटी पुलिस को सौंपा गया है. इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि शहर में चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. नशे के खिलाफ मंडी पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा और नशे के सौदागर सलाखों के पीछे होंगे.