हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में एक महिला पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, दूसरे मामले में गहरी खाई में लुढ़की महिला, दोनों की मौत - stone fall

मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की अतिदुर्गम पंचायत धनयारा के बाढु गांव में एक महिला की पानी-पीते हुए पत्थर लगने से मौत हो गई. बीमार महिला घर से 5 महिलाओं के साथ 10 महीने के बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर जा रही थी. रास्ते में उसने बच्चे को अपनी सहेली की गोद में दिया. इस दौरान वो नल पर पानी पीने के लिए झुकी और तभी ऊपर से एक पत्थर आकर उस पर गिर गया.

मृत महिला
मृत महिला

By

Published : Aug 25, 2020, 5:12 PM IST

सुंगरनगर/मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की अतिदुर्गम पंचायत धनयारा के बाढु गांव में एक महिला की पानी-पीते हुए पत्थर लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीमार महिला घर से 5 महिलाओं के साथ 10 महीने के बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर जा रही थी.

रास्ते में उसने बच्चे को अपनी सहेली की गोद में दिया. इस दौरान वो नल पर पानी पीने के लिए झुकी और तभी ऊपर से एक पत्थर आकर उस पर गिर गया. पत्थर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और वह लुढ़कती हुई खाई की ओर एक झाड़ी में फंस गई. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद महिला को खाई से बाहर निकाला गया और सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि घायल महिला को सुन्नी अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई और सड़क तक पहुंचाने के लिए पालकी मंगवाई गई, जिसमें एक घंटा लग गया. महिला की पहचान बाढु निवासी 27 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है.

एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि राजस्व अधिकारी को मौके पर पंहुचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

वहीं, स्थानीय महिला उमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कुछ महिलाओं के साथ पहाड़ी के नीचे पानी पी रही थी और अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया. पत्थर एक महिला को लगा गया, जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, दूसरे मामले में मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अतिदुर्गम क्षेत्र निहरी में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पांव फिसल कर खाई में गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार निहरी तहसील के बझोहड़ गांव की 75 वर्षीय कुनणु देवी पत्नी परसु राम मंगलवार सुबह घास लेने के लिए जंगल में गई थी. जहां उसका पांव फिसल कर वह 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. ग्रामीणों ने पता लगते ही जब तक बुजुर्ग महिला को खाई से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़े:किन्नौर में ITBP का वाहन सतलुज नदी में गिरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details