सुंगरनगर/मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की अतिदुर्गम पंचायत धनयारा के बाढु गांव में एक महिला की पानी-पीते हुए पत्थर लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीमार महिला घर से 5 महिलाओं के साथ 10 महीने के बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर जा रही थी.
रास्ते में उसने बच्चे को अपनी सहेली की गोद में दिया. इस दौरान वो नल पर पानी पीने के लिए झुकी और तभी ऊपर से एक पत्थर आकर उस पर गिर गया. पत्थर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और वह लुढ़कती हुई खाई की ओर एक झाड़ी में फंस गई. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद महिला को खाई से बाहर निकाला गया और सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
बता दें कि घायल महिला को सुन्नी अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई और सड़क तक पहुंचाने के लिए पालकी मंगवाई गई, जिसमें एक घंटा लग गया. महिला की पहचान बाढु निवासी 27 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है.
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि राजस्व अधिकारी को मौके पर पंहुचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है.