हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: बग्गी में चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी बोलेरो के दो टायर ले उड़े चोर - mandi latest hindi news

मंडी में बग्गी गांव में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी दो टायर चोरो हो गए. पीड़ित ने धनोंटू थाना पुलिस को घटना की सूचना दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. (bolero tires stolen)

mandi
मंडी

By

Published : Dec 1, 2022, 4:58 PM IST

मंडी:हिमाचल में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला मंडी जनपद के धनोंटू थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो कैंपर के दो टायर ही चोरी कर लिए. गाड़ी मालिक को इसकी जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई जब वह गाड़ी के पास पहुंचा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

पीड़ित का नाम महेंद्र गुप्ता है, जो बग्गी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने घनोटू पुलिस को बताया कि उन्होंने घर के बाहर अपनी गाड़ी बोलेरो कैंपर खड़ी की थी. जब सुबह गाड़ी के पास जाकर देखा तो गाड़ी के 2 टायर गायब थे, जबकि गाड़ी की एक स्टपनी कुछ दुरी पर मिली. गाड़ी में लगा म्यूजिक सिस्टम भी चोर निकाल ले गए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. (bolero camper stolen in mandi)

ये भी पड़ें-Kullu: शराब पीने के बाद नेपाली युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला, हरियाणा से पुलिस ने 2 को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details