मंडी:पधर उपमंडल में दिनदहाड़े 90 हजार की नकदी और 12 लाख से अधिक गहनों पर हाथ साफ करने के बाद फरार हुए चोर गिरोह के 2 सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रविवार को धर दबोचा, जबकि गिरोह का एक शातिर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया. यह चोर गिरोह पधर उपमंडल के कुन्नू में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब हो गया था. गाड़ी का नंबर ट्रेस करने के बाद स्थानीय लोगों ने इन शातिरों को धर दबोचा. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पुलिस थाने पधर लेकर जाया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
चोरों से पीयूष की झड़प:मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रविवार दिन को करीब ढाई बजे कुन्नू गांव के सेवानिवृत्त अध्यापक नागेंद्र कुमार के घर का ताला तोड़ सेंधमारी करते हुए करीब 90 हजार नगदी और 12 लाख से अधिक कीमत के जेवरात चुरा लिए थे. घटना के दौरान पीड़ित नागेंद्र कुमार, उनकी पत्नी सुनीता और बेटा पीयूष पास में ही किसी समारोह में लंच करने धाम में गए हुए थे. नागेंद्र का बेटा पीयूष जैसे ही घर आया तो चोर कमरे में वारदात को अंजाम दे रहे थे. पीयूष की गिरोह के सदस्यों के साथ झड़प भी हुई.