सुंदरनगर: प्रदेश भर में कोरोना वायरस को लेकर कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसी स्थिति में श्री माता चामुंडा हाटेश्वरी दरोड़ाधार मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख और शीतला माता मंदिर कमेटी ने 51 हजार रुपये की सहयोग राशि चेक के माध्यम से दी है.
इस अवसर पर दरोड़ाधार मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को राशि का चेक सौंपा. मंदिर कमेटी ने कहा कि उन्होंने सरकार से कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव मदद की पेशकश की है.
मंदिर के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कर्फ्यू होने से दैनिक मजदूर और तमाम ऐसे लोगों की कमाई पूरी तरह से बंद है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने का एक मात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है. उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष को राशि दी गई है, जिससे इस महामारी से लोगों को निजात दिलाने में सहायक हो सके. उन्होंने लोगों से भी इस महामारी में आगे आकर जरूरत मंदों की सहायता करने की अपील की है.
वहीं सुंदरनगर के एक अन्य प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कमेटी ने भी सहायता के हाथ आगे बढ़ाते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है. मंदिर कमेटी के महासचिव बाल चंद वालिया ने कहा कि भविष्य में मंदिर कमेटी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:शिमला प्रशासन की पहल: लॉकडाउन में होगी दवाओं की होम डिलीवरी