धर्मपुर/मंडी: जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डरवाड़ के गांव छतरैणा में भारी बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिर गया और लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. गनीमत ये रही कि मकान मालिक शिवराम पालसरा और उनकी पत्नी उस रात अपने इस मकान के बजाए अपने बेटे के मकान में सोए हुए थे. जिस वजह से परिवार के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा है.
जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और बताया कि जो चार कमरों का मकान व पक्का बरामदा गिरा है. उसकी कीमत 15 लाख के लगभग होगी. साथ ही इन कमरों में जो सामान और एक मोटरसाइकिल खड़ा किया हुआ था, वह भी क्षतिग्रत हो गया.
पीड़ित परिवार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों व तहसीलदार टिहरा से प्रभावित परिवार को तुरन्त फौरी राहत देने की मांग की है और पूरे नुकसान का आकलन करके पूरा मुआवजा दिया जाए. जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह के अलावा हिमाचल किसान सभा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मेहर सिंह पठानिया, अन्य लोगों ने भी उक्त परिवार को उचित मुआवजा जल्दी देने की मांग की है.
वहीं, अभी दो महीने पहले ही शिवराम के युवा बेटे की अचानक मृत्यु हो गई थी और अब उन्हीं का ही मकान भारी बारिश में गिर गया और उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उधर टिहरा उपतहसील के नायब तहसीलदार रमेश चंद ने बताया कि इलाके की पटवारी और कानूनगों को नुकसान का आकलन करने और जल्दी रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए गए हैं और रिलीफ मैनुअल के अनुसार उक्त परिवार को सहायता प्रदान की जायेगी और जरूरत के अनुसार फौरी राहत भी दी जाएगी.
पढ़ें:गुड गवर्नेंस इंडेक्स में बिलासपुर अव्वल, सीएम ने टॉप-3 जिलों को किया सम्मानित