सुंदरनगर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर के चमुखा में मंगलवार सुबह दो स्कूटी सवारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक स्कूटी सवार महिला और एक व्यक्ति घायल हो गए.
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार महिला हराबाग से सुंदरनगर की ओर आ रही थी. इसी दौरान सड़क मार्ग पर एक अन्य स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई.