मंडी: सीएम जयराम के गृह जिला में सड़कों पर एक ही पंजीकरण नंबर के दो वाहन पाए गए हैं. करीब डेढ़ साल तक एक ही नंबर दो स्कूटी शहर की सड़कों पर दौड़ती रही, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.एक ही पंजीकरण नंबर के दो स्कूटी होने पर प्रशासन के फर्जीवाड़े रोकने के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चालान काटने के साथ वाहन मालिक को सही नबंर लगाने की हिदायत दी है.
सीएम सिटी मण्डी में दो स्कूटी को एक ही नंबर, एक ही पार्किंग में दोनों स्कूटी - same registration number
मण्डी जिला मेें एक ही नंबर की दो स्कूटी का मामला सामने आया है. पुलिस के चालान काटने के बाद मालिक को भेजा गया नोटिस. इससे पहले भी ऐसी शिकायतें मण्डी जिला देखने को मिली हैं.
सीएम सिटी मण्डी में दो स्कूटी को एक ही नंबर, एक ही पार्किंग में दोनों स्कूटी
ये भी पढ़ें: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि वाहन मालिक भी इस पर ध्यान रखें कि उनकी आरसी में क्या नंबर है और वाहन पर क्या नंबर अंकित है.
बता दें कि मंडी शहर में इससे पहले भी एक ही नंबर के दो वाहनों के दौड़ने के मामले सामने आ चुके हैं बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है.