सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों का दौर जारी है. ताजा मामले में मंडी जिले के बल्ह पुलिस थाना के अंतर्गत गुरुवार दोपहर दो प्राइवेट बसों और एक ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है.
Read Also-Doctor नदीम पर भड़का हिंदू एकता मंच का गुस्सा, फिर फूंका डॉक्टर का पुतला, बंद का ऐलान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बस दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी. इस दौरान बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. घटना में कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद घायलों को भर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से कुछ यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.
कलखर के समीप 2 प्राइवेट बसों और ट्रक के बीच टक्कर जानकारी के अनुसार दोनों प्राइवेट बसें सुंदरनगर से मंडी की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक कलखर की तरफ जा रहा था. वहीं, रत्ती के पास तीनों वाहन अचानक टकरा गए. हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है और घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लोग. Read Also-सुक्खू सरकार का 6 महीने का कार्यकाल अव्यवस्था पूर्ण, हाल ऐसे कि कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन: जयराम ठाकुर
Read Also-Adipurush : डेढ़ लाख फ्री टिकटें, हर थिएटर में 1 सीट बजरंगबली के लिए बुक, 'आदिपुरुष' के लिए कितना काम आएगा ये कैंपेन?, जानें