सरकाघाट/मंडी: सुलपुर बही पंचायत में एक ट्रैक्टर पलटने से 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जेसीबी के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ट्रैक्टर से नीचे निकाला गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के बाद आसपास कोई भी लोग मौजूद नहीं था. घटना के कुछ देर पर बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बलद्वारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने की मामले की पुष्टि
जानकारी के अनुसार हमीरपुर निवासी रविंद्र और मनीष ट्रैक्टर पर सवार होकर सुलपुर से जाहू की तरफ आ रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क से 100 फीट नीचे लुढ़क गई. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी हटली सतीश कुमार ने की है.
स्थानीय लोगों ने पैराफिट लगाने की उठाई मांग
बता दें कि क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां पर पैराफीट भी नहीं थे. स्थानीय लोगों ने विभाग से इस स्थान पर पैराफिट लगाने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें:कम बारिश से 401 पेयजल योजनाएं और हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित, तैयार की जाएगी कार्य योजना