हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, एसडीएम ने की ये अपील

धर्मपुर उपमंडल में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, उपमंडल के एक शख्स की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है. एसडीएम धर्मपुर ने लोगों से सख्ती से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है.

mandi
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 9:23 AM IST

धर्मपुर/मंडी:उपमंडल धर्मपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को धर्मपुर में 57 लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच के लिए 158 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना से मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार को सिविल अस्पताल धर्मपुर में 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. सरी पंचायत निवासी महिला को दो-तीन दिनों से बुखार आ रहा था, लेकिन उन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया. शनिवार को वह चक्कर खाकर घर में गिर गई. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योह में भी 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की करोना से मौत हो गई. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

एसडीएम ने लोगों से की अपील

वहीं, उपमंडल के एक शख्स की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है. एसडीएम धर्मपुर ने लोगों से सख्ती से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हिमाचल में 245 कैदियों को मिली कारागार से आजादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details