करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में डंपर का टायर फटने का मामला सामने आया (Dumper Tyre Burst in Karsog) है. जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों के सहयोग से सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. जहां से घायल हुए दोनों व्यक्तियों को आईजीएमसी रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात के समय करसोग मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भंडारनू के समीप एक निजी डंपर के टायर के बीच में पत्थर फंस गया था. जिसको निकलते वक्त अचानक से टायर फट गया.
इस दौरान दो व्यक्ति टेकचंद, पुत्र फागनु राम, उम्र 52 वर्ष व शेर सिंह, पुत्र राम सिंह, उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. टायर फटने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद लोगों के सहयोग से घायल हुए दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है.