हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: डंपर का टायर फटने दो व्यक्ति घायल, टायर के बीच फंसे पत्थर को निकलते वक्त हुआ हादसा - डंपर का टायर फटने दो व्यक्ति घायल

मंडी के करसोग उपमंडल में डंपर का टायर फटने का मामला सामने आया (Dumper Tyre Burst in Karsog) है. जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं. ये हादसा टायर के बीच फंसे पत्थर को निकलते वक्त हुआ. हादसा में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को आईजीएमसी रेफर किया गया है.

डंपर का टायर फटने दो व्यक्ति घायल
डंपर का टायर फटने दो व्यक्ति घायल

By

Published : Dec 25, 2022, 9:14 PM IST

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में डंपर का टायर फटने का मामला सामने आया (Dumper Tyre Burst in Karsog) है. जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों के सहयोग से सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. जहां से घायल हुए दोनों व्यक्तियों को आईजीएमसी रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात के समय करसोग मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भंडारनू के समीप एक निजी डंपर के टायर के बीच में पत्थर फंस गया था. जिसको निकलते वक्त अचानक से टायर फट गया.

इस दौरान दो व्यक्ति टेकचंद, पुत्र फागनु राम, उम्र 52 वर्ष व शेर सिंह, पुत्र राम सिंह, उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. टायर फटने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद लोगों के सहयोग से घायल हुए दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल हुए दोनों व्यक्तियों को 3 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा की मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में चूरापोस्त की बड़ी खेप बरामद, उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details