हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत, पुलिस की जांच जारी - dharampur crime news

धर्मपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक मामले में चक्कर आने से गिरी महिला की मौत हो गई है और दूसरे मामले में बस पकड़ने के लिए दौड़ रहे है एक व्यक्ति की गिरने से मौत हुई. पुलिस ने दोनों घटनाओं को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Two people died in two separate cases in mandi
Two people died in two separate cases in mandi

By

Published : Aug 16, 2020, 10:10 PM IST

धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक मामले में उपमंडल बिंगा पंचायत के सलौन गांव की एक 55 वर्षीय महिला की घर के बरामदे में सिर के बल गिरने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार महिला घर में झाडू लगा रही थी. इस दौरान एकाएक उसे जोरदार चक्कर आया और वह सिर के बल घर के बरामदे में गिर गई. इससे महिला को गम्भीर चोटें आईं. परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

एक अन्य मामले में ब्रान्ग पंचायत का 57 वर्षीय भीम सिंह सुबह अपने निजी काम के लिए जाते हुए बस छूट गई और वह पैदल रास्ते से फिर बस को पकड़ने के लिए दौड़ा. इसी बीच नाले में व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिससे उसका सिर चट्टान से टकराया और बेहोश हो गया.

आनन-फानन में व्यक्ति को नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद राजन सुशांत ने की नूरपुर को जिला बनाने की मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

ये भी पढ़ें-चिंतपूर्णी में चरस के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details