मंडी:हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ियां दरकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंडी में नेशनल हाईवे-21 पर हणोगी माता मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह 6 बजे के आस-पास पहाड़ी से अचानक चट़्टानें गिरने से मंदिर में दर्शन करने रुके दो वाहन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर घायल रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. ट्रक व जीप चालक सब्जी लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे थे और अचानक यह हादसा पेश आ गया.
जानकारी के अनुसार इन लोगों ने माता के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर अपने वाहन खड़े किए थे और इतने में साथ लगते पहाड़ से अचानक चट्टानें व मलबा गिर गया. मृतकों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया. भारी भरकम चट्टानें गिरने से गाड़ियां हादसे का शिकार होकर पलट गया. इससे दो चालकों की मौत हो गई और अन्य दो अन्य लोग घायल हो गए.