हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग की आत्महत्या का मामला: परिजनों की शिकायत के बाद दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, थाना प्रभारी व जांच अधिकारी का तबादला - मंडी जिले के गोहर में नाबालिग की आत्महत्या

मंडी जिले के गोहर में नाबालिग की आत्महत्या के मामला में दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. एसपी मंडी ने परिजनों की शिकायत के थाना प्रभारी गोहर और मामले की तहकीकात कर रहे जांच अधिकारी का तबादला मंडी पुलिस लाइन कर दिया है.

नाबालिग की आत्महत्या के मामला
नाबालिग की आत्महत्या के मामला

By

Published : Apr 14, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 8:00 PM IST

मंडी:जिला मंडी के गोहर की नाबालिग युवती आत्महत्या मामले में कोताही बरतने पर पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर गई है. नाबालिग युवती आत्महत्या मामले में थाना प्रभारी गोहर और मामले की तहकीकात कर रहे जांच अधिकारी का तबादला मंडी पुलिस लाइन कर दिया गया है. शुक्रवार को एसपी मंडी ने दोनों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं. आत्महत्या मामले की जांच में कोताही बरतने पर दोनों पुलिस अधिकारियों पर यह गाज गिरी है.

एसएचओ निर्मल सिंह की जगह सब इंस्पेक्टर लाल सिंह ने गोहर पुलिस थाना का कार्यभार संभाल लिया है. मृतका के परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने गोहर पहुंचकर वीरवार को घटना की जांच की थी और परिजनों से उसके घर जाकर मुलाकात की थी. जिसके बाद घटना के सम्बंध में एफआईआर में की गई देरी को लेकर एसपी ने एसएचओ निर्मल सिंह और जांच अधिकारी विनोद कुमार को पद से हटा दिया है.

मृतका के पिता पूर्ण चंद और चाचा परम् देव ने आरोप लगाया था कि पुलिस उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इनका आरोप था कि पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज करने में देरी की. जिसको लेकर एसपी ने संज्ञान लेते हुए आत्महत्या मामले में बड़ी कारवाई की है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने एसएचओ गोहर निर्मल सिंह और जांच अधिकारी विनोद कुमार का तबादला होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:मंडी: एसपी दरबार पहुंचा गौहर में नाबालिग की आत्महत्या का मामला, क्षेत्र के एक युवक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

Last Updated : Apr 14, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details