मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. साथ ही इससे होने वाली मौत के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है.
2 और लोगों की कोरोना से मौत
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मृतक 70 वर्षीय महिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी और दूसरा 30 वर्षीय युवक मंडी जिला के बल्ह उपमंडल से सबंध रखता था.