हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की कोरोना से मौत, जिला में 88 पहुंचा आंकड़ा - कोरोना संक्रमण

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मृतक 70 वर्षीय महिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी और दूसरा 30 वर्षीय युवक मंडी जिला के बल्ह उपमंडल से सबंध रखता था.

Nerchowk Medical college
नेरचौक मेडिकल कॉलेज

By

Published : Dec 3, 2020, 12:28 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. साथ ही इससे होने वाली मौत के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है.

2 और लोगों की कोरोना से मौत

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मृतक 70 वर्षीय महिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी और दूसरा 30 वर्षीय युवक मंडी जिला के बल्ह उपमंडल से सबंध रखता था.

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

प्रदेश में अब तक 669 लोगों की कोरोना से मौत

बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 669 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जिला मंडी में अभी तक कोरोना संक्रमण से 88 लोग दम तोड़ चुके हैं. अभी भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details