सुंदरनगर: बीएसएल कॉलोनी पुलिस टीम ने दो युवकों को 8 ग्राम चिट्टे(हेरोइन) के साथ हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29 और 25 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान कुशाल चौद(24) और विजय कुमार (25) निवासी मंडी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को बीएसएल कॉलोनी थाना के अंतर्गत वार्ड नंबर-11 पुराना बाजार में चिट्टा तस्करी में लिप्त दो युवकों के चंडीगढ़ से चिट्टा लाने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने युवकों के पुराना बाजार में किराए पर लिए कमरे में रेड कर कमरे के अंदर पर्दे की रॉड में छुपा कर रखे गए एक पॉलिथीन से 8 ग्राम चिट्टा(हेरोइन) बरामद किया.