मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में पुलिस ने दो लोगों से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
आरोपियों की पहचान दीपक सिपहिया और रवि सिपहिया निवासी चौक के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी की टीम ने नौलखा में नाका लगाया था. इसी दौरान कार में सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए और बाहर कुछ फैंकने की कोशिश करने लगे. वहीं जब पुलिस ने युवकों की तलाशी ली, युवकों से एक ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि टीम ने नौलखा में एक ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को जज ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दो आरोपियों से चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: विद्यार्थियों ने NIOS प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, परीक्षा केंद्र सुंदरनगर में रखने की मांग