हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसोल की पहाड़ियों से रेस्कयू किए गए इजराइल के 2 ट्रैकर - रेस्कयू

इजरायल के दो युवा पर्यटक युवाल और एलिया श्लोमो शनिवार देर रात कटा गला की ओर ट्रैकिंग पर निकले थे और रात को वह पहाड़ियों में रास्ता भटक गए. जिसके चलते उनके साथियों ने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. सूचना मिलते ही कसोल से रेस्क्यू टीम जंगल की ओर रवाना हुई और देर रात दोनों पर्यटकों को तलाश किया गया. सुबह दोनों को कटा गला गांव पहुंचाया गया.

कसोल की पहाड़ियों से रेस्कयू किये गए इजरायल के 2 ट्रैकर

By

Published : Jun 9, 2019, 9:17 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में ट्रेकिंग के लिए निकले दो इजराइल के रहने वाले युवा पहाड़ियों में भटक गए थे. जिन्हें रेस्कयू टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया. रेस्कयू टीम द्वारा उन्हें मणिकर्ण घाटी के कसोल में पहुंचाया गया जहां दोनों को रहने व खाने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई गई.

मिली जानकारी के अनुसार इजराइल के दो युवा पर्यटक युवाल और एलिया श्लोमो शनिवार देर रात कटा गला की ओर ट्रैकिंग पर निकले थे और रात को वह पहाड़ियों में रास्ता भटक गए. जिसके चलते उनके साथियों ने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. सूचना मिलते ही कसोल से रेस्क्यू टीम जंगल की ओर रवाना हुई और देर रात दोनों पर्यटकों को तलाश किया गया. सुबह दोनों को कटा गला गांव पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैकर जंगल की ओर जाने के बाद रास्ता भूल गए. जब वह नीचे उतरने लगे तो वह पहाड़ी में फंस गए.

रेस्कयू टीम में मौजूद पवन राणा ने कहा कि कई बार बिना गाइड के ही ट्रैकर पहाड़ों के लिए निकल जाते हैं. जिससे वह मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसे में कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कई बार पर्यटक पहाड़ी में रास्ता भूल कर अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में पर्यटकों से आग्रह है कि वह बिना गाइड को साथ लिए पहाड़ों पर ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details