मंडी: लॉक डाउन से पहले हिमाचल प्रदेश में काम काज करने आए कश्मीरी मजदूरों ने जिला प्रशासन से उन्हें घर भिजवाने की गुहार लगाई है. आज जिला मंडी के करीब 200 कश्मीरी मजदूरों ने डीसी को अपने प्रार्थना पत्र भेजे. जिसके माध्यम से मजदूरों ने शिमला की तर्ज पर उन्हें भी वापिस अपने घर भिजवाने की गुहार लगाई है.
कश्मीरी मजदूर मोहम्मद रिशी और सुल्तान सोफी ने बताया कि वह बीते 35 दिनों से एक ही जगह पर रह रहे हैं. उनके पास करने के लिए कोई काम नहीं है. यह सभी मजदूरी के सिलसिले में मंडी आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण इनके पास कोई काम नहीं रहा.इनका कहना है कि आज से रमजान का पवित्र महीना भी शुरू हो गया है, जिसमें यह रोजे रखते हैं. ऐसे में इस पवित्र महीने को यह अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं.