हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल धर्मपुर को मिली हाइटेक लैब की सुविधा, महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ

सिविल अस्पताल धर्मपुर को आज से हाइटेक लैब की सुविधा मिल गई है. वर्धमान कंपनी की ओर से करीब 18 लाख की लागत की दो बड़ी मशीनें दान की गई हैं. जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शनिवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया. मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने पूर्व सीएमओ जीवानंद चौहान की भी तारीफ की, जिनके प्रयासों से यहां यह सुविधा प्रदान हुई है.

mandi
mandi

By

Published : Aug 29, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:24 PM IST

धर्मपुर/मंडी:सिविल अस्पताल धर्मपुर को आज से हाइटेक लैब की सुविधा मिल गई है. वर्धमान कंपनी की ओर से करीब 18 लाख की लागत की दो बड़ी मशीनें दान की गई हैं. जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को विधिवत रूप से इनका शुभारंभ किया. धर्मपुर अस्पताल में हाइटेक मशीनें लगने से अब यहां आने वाले मरीजों को अपने टेस्ट करवाने के लिए मंडी, जोगिन्द्रनगर, हमीरपुर, सरकाघाट सहित अन्य अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा.

वीडियो.

जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने वर्धमान कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी ने जो सुविधा सिविल अस्पताल धर्मपुर के दी है, यह कदम सराहनीय है. साथ ही मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने पूर्व सीएमओ जीवानंद चौहान की भी तारीफ की, जिनके प्रयासों से यहां यह सुविधा प्रदान हुई है.

वहीं, धर्मपुर के लोगों को भी बधाई देते हुए मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अब उन्हें अपने टेस्ट करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और सस्ती दरों पर उनके घर द्वार पर ही सभी टेस्ट हो जाएंगें. धर्मपुर अस्पताल के भवन को एक साल में तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इसके अलावा एक सप्ताह में रूके कार्य को फिर से शुरू करने के भी उन्होंने आदेश जारी किए.

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने समस्त अस्पताल स्टाफ की भी सराहना की और कहा कि वह लोगों की जितनी हो सके सेवा करें क्योंकि डॉक्टर एक भगवान के रूप में होता है और लोगों को भी इनका पूरा सहयोग करना चाहिए. इस मौके पर सीएमओ मंडी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:कंगना के खिलाफ SP शिमला के पास की गई शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details