हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से 2 दिनों में 2 की मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था युवती और बुजुर्ग का इलाज - covid19 death in himachal

हिमाचल में पिछले 2 दिनों में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों में बिलासपुर की रहने वाली 19 साली की युवती और कुल्लू का 63 साल का बुजुर्ग शामिल है.दोनों की मौत नेरचोक मेडिकल कॉलेज में हुई है. (Two died of corona in Himachal)

हिमाचल में कोरोना से 2 दिनों में 2 की मौत
हिमाचल में कोरोना से 2 दिनों में 2 की मौत

By

Published : Apr 8, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 2:19 PM IST

मंडी :हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में कोरोना संक्रमित पाई गई 19 वर्षीय युवती बिलासपुर और 63 वर्षीय बुजुर्ग जिला कुल्लू का रहने वाला था. हैरानी की बात यह है कि इन दोनों मरीजों के इनके जिले में कोविड-19 का कोई भी टेस्ट नहीं किया गया था. युवती की मौत 6 अप्रैल को हुई और बुजुर्ग की मौत 7 अप्रैल को हुई है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया:दोनों कोनेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और यहीं पर ही इनके टेस्ट भी किए गए थे. दोनों मरीजों में कोरोना संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों के भी लक्षण पाए गए थे. बिलासपुर की 19 वर्षीय युवती को 27 मार्च को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 30 मार्च को युवती कोरोना पॉजिटिव निकली. रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के साथ, पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस, ट्रांसएमिनेस, वायरल हेपेटाइटिस से 19 वर्षीय युवती की मौत हुई. वहीं, 63 वर्षीय बुजुर्ग में ग्लोटिक कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी बीमारी के साथ कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे.

बिना मास्क पर 500 रुपए जुर्माना:सीएमओ मंडी डॉ. एनके भारद्वाज ने मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लोग हल्के में ना लें. सर्दी खांसी कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण होने पर मास्क का प्रयोग करें. जिले के अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश करने पर 500 रुपये जुर्माना रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से मंडी जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. इसके साथ ही कोरोना काल में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 43 हजार 770 पहुंच गया है. वहीं ,कोरोना से मरने वालों की संख्या 516 से बढ़कर 518 हो गई है. वहीं, इस समय मंडी जिले में 320 कोरोना के एक्टिव केस है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में कोरोना के 255 नए मामले आए सामने, एक की मौत, CM ने की सावधानी बरतने की अपील

Last Updated : Apr 8, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details