हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी-पांवटा साहिब में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, हिमाचल में अब तक 150 की गई जान - पांवटा साहिब हिंदी न्यूज

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर शाम पांच बजे तक 150 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मृतक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को पांवटा एक महिला और मंडी में व्यक्ति की मौत हो गई है.

death due to corona virus
death due to corona virus

By

Published : Sep 25, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 11:02 PM IST

पांवटा साहिब/मंडी: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर शाम पांच बजे तक 150 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मृतक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को पांवटा साहिब और मंडी में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक मंडी शहर के भगवान मोहल्ले का निवासी था. स्वास्थ्य विभाग ने बल्ह की कंसा खड्ड के किनारे मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में किया है.

वहीं, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अस्पताल में शुक्रवार एक महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत होने के बाद जब कोरोना टेस्ट गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि महिला को बीपी और शुगर की बीमारी थी. इसके अलावा महिला को सांस लेने में भी समस्या हो रही थी. आज सुबह जब महिला को अस्पताल लाया गया तो उनका बीपी काफी बढ़ गया था और 15 मिनट के बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया था.

आपको बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और जिला सिरमौर में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. 25 सितंबर तक कांगड़ा में सबसे ज्यादा 37 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है, इसके बाद शिमला और सोलन में भी 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:MMU अस्पताल में कोरोना से 2 ने तोड़ा, सोलन में 25 पहुंचा मौत का आंकड़ा

Last Updated : Oct 4, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details