हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 की मौत, 453 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा - हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिलासपुर-मंडी के मरीज शामिल हैं. जानकारी देते हुए सीमाओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो लोगों की मौत हो गई है

नेरचौक अस्पताल में कोरोना मरीजकी मौत
कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Nov 17, 2020, 5:24 PM IST

मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी हिमाचल में बढ़ता जा रहा है.

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिलासपुर-मंडी के मरीज शामिल हैं. जानकारी देते हुए सीमाओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक मंडी जिला के पंडोह का 70 वर्षीय बुजुर्ग और बिलासपुर जिला के देहरा का 85 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है.

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. वहीं, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करें और घर से निकलते ही मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 451 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं मंडी जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 55 हो गया है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है. बीते कुछ समय से हिमाचल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही शादी जैसे समारोहों में अतिथियों की संख्या को भी घटाकर 100 तक सीमित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details