सुंदरनगर: ओटीपी के माध्यम से ठगी करने वाले ठगबाजों ने अब ठगी का नया रास्ता खोज निकाला है. ठगबाज ओटीपी नहीं पूछ रहे बल्कि क्यू आर कोड भेजकर खाते से आपकी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं.
मंडी जिला में अभी तक ऐसे आधा दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं. बल्ह थाना में दो ताजा मामले दर्ज हुए हैं. बल्ह थाना के तहत आने वाले एक शख्स को ठगबाज ने फोन करके सोलर वाटर हीटर लगाने का प्रलोभन दिया.
उक्त व्यक्ति ठगबाज के झांसे में आ गया और ठगबाज ने क्यू आर कोड भेज दिया. पहले क्यू आर कोड स्कैन करने पर व्यक्ति के खाते में दस रुपये की राशि आई. इससे व्यक्ति को लगा कि इस तरीके से पैसे आसानी से निकल रहे हैं. उसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने दूसरा क्यू आर कोड भेजा. इस कोड को स्कैन करते ही व्यक्ति के खाते से 19 हजार की राशि ठगबाज के खाते में ट्रांसफर हो गई.