हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

QR code स्कैन करवाकर हो रही ठगी, बल्ह थाना में दर्ज हुए दो मामले - क्यू आर कोड़ के माध्यम से ठगी

मंडी जिला में क्यू आर कोड स्कैन करके ठगी के दो मामले सामने आए हैं. बल्ह थाना के तहत आने वाले एक शख्स को ठगबाज ने फोन करके सोलर वाटर हीटर लगाने का प्रलोभन दिया. पुलिस ने मामले दर्ज करके ठगबाजों की तलाश शुरू कर दी है. एसएचओ बल्ह कमलेश और उनकी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Balh police station
Balh police station

By

Published : Aug 22, 2020, 7:52 PM IST

सुंदरनगर: ओटीपी के माध्यम से ठगी करने वाले ठगबाजों ने अब ठगी का नया रास्ता खोज निकाला है. ठगबाज ओटीपी नहीं पूछ रहे बल्कि क्यू आर कोड भेजकर खाते से आपकी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं.

मंडी जिला में अभी तक ऐसे आधा दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं. बल्ह थाना में दो ताजा मामले दर्ज हुए हैं. बल्ह थाना के तहत आने वाले एक शख्स को ठगबाज ने फोन करके सोलर वाटर हीटर लगाने का प्रलोभन दिया.

उक्त व्यक्ति ठगबाज के झांसे में आ गया और ठगबाज ने क्यू आर कोड भेज दिया. पहले क्यू आर कोड स्कैन करने पर व्यक्ति के खाते में दस रुपये की राशि आई. इससे व्यक्ति को लगा कि इस तरीके से पैसे आसानी से निकल रहे हैं. उसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने दूसरा क्यू आर कोड भेजा. इस कोड को स्कैन करते ही व्यक्ति के खाते से 19 हजार की राशि ठगबाज के खाते में ट्रांसफर हो गई.

ऐसा ही एक अन्य मामला बल्ह थाना में आया है. बल्ह थाना पुलिस ने मामले दर्ज करके ठगबाजों की तलाश शुरू कर दी है. एसएचओ बल्ह कमलेश और उनकी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आजकल क्यू आर कोड़ के माध्यम से ठगी की जा रही है और लोगों को ऐसे ठगबाजों से बचने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति की ओर से किए जाने वाले प्रलोभन भरे फोन को इग्नोर करें. क्यू आर कोड को स्कैन न करें. साथ ही अपना ओटीपी और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें.

पढ़ें:बीमार मां के साथ एक कमरे में कट रही जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details