मंडी: जिला मंडी के नेशनल हाईवे-21 पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. नेशनल हाईवे-21 पर भवाणा पुल के पास सुंदरनगर से बिलासपुर को जा रही कार की विपरीत दिशा से आ रही अन्य कार से जोरदार भिड़ंत हो गई.
मंडी में NH-21 पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे कार सवार - मंडी के नेशनल हाईवे 21
मंडी के नेशनल हाईवे-21 पर पर भवाणा पुल के पास सुंदरनगर से बिलासपुर को जा रही कार की विपरीत दिशा से आ रही अन्य कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनो वाहनों चालकों में आपसी समझौता से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
नेशनल हाईवे-21 पर भवाणा पुल के पास दो कारो में जोरदार भिंड़त.
टक्कर इतनी भयंकर थी की एक कार का बंपर व अन्य सामान टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गया. वहीं, दूसरी कार का अगला टायर फट गया.
गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो वाहनों को सड़क से साइड हटवाया. वहीं, दोनों वाहन मालिकों के मध्य आपसी समझौता होने से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.