हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाटः खुडला पावर हाउस के पास दो कारें अपस में टकराई, बाल-बाल बची लोगों की जान

सरकाघाट में दो कारों की जोरदार टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर के बाद चालक पूरी तरह से सुरक्षित रहे. टक्कर से वाहनों को भी अधिक नुकसान नहीं हुआ.

Two cars collided in sarkaghat
खुडला पावर हाउस के पास टकराई दो कारें

By

Published : Dec 28, 2020, 8:17 PM IST

सरकाघाटः नए साल को लेकर भारी तादाद में पर्यटक हिमाचलस पहुंच रहे हैं. न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर पुलिस अब चौकस हो गई है. मंडी में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दिए हैं बावजूद इसके एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं. मंडी में सरकाघाट के खुडला पावर हाउस के पास दो कारों की जोरदार टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार एक कार धतोली की तरफ से आ रही थी जबकि दूसरी कार बलद्वाड़ा से जाहू की तरफ जा रही थी. दोनों गाड़ियों की पावर हाउस के पास जोरदार टक्कर हो गई.

दोनों चालक सुरक्षित

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्थानीय लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए. टक्कर के बाद चालक पूरी तरह से सुरक्षित रहे. टक्कर से वाहनों को भी अधिक नुकसान नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन दोनों गाड़ी चालकों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया.

ये भी पढ़ें:न्यू ईयर पर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए शिमला प्रशासन तैयार, शहर को 8 सेक्टरों में बांटा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details