सरकाघाटः नए साल को लेकर भारी तादाद में पर्यटक हिमाचलस पहुंच रहे हैं. न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर पुलिस अब चौकस हो गई है. मंडी में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दिए हैं बावजूद इसके एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं. मंडी में सरकाघाट के खुडला पावर हाउस के पास दो कारों की जोरदार टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार एक कार धतोली की तरफ से आ रही थी जबकि दूसरी कार बलद्वाड़ा से जाहू की तरफ जा रही थी. दोनों गाड़ियों की पावर हाउस के पास जोरदार टक्कर हो गई.
दोनों चालक सुरक्षित