हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थौना वार्ड-29 से दो उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस, जलशक्ति मंत्री के समधी को दिया समर्थन

जिला परिषद थौना वार्ड- 29 से दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लेकर पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल के चचेरे भाई एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के समधी को अपना समर्थन दिया है. इस मौके पर कश्मीर सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज धूमल के पिछले तीन दश्कों से की जा रही जनसेवा, त्याग व समर्पण की भावना को ध्यान में रखते हुए, मैं उनके पक्ष में अपना नामांकन वापस लेकर उनके लिए जनसमर्थन जुटाने का कार्य करूंगा.

candidates thauna ward names
थौना वार्ड-29 से दो उम्मीदवारों ने पृथ्वी राज धूमल के पक्ष में नाम लिया वापस

By

Published : Jan 6, 2021, 6:12 PM IST

सरकाघाट/मंडी: जिला परिषद थौना वार्ड- 29 से दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लेकर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के चचेरे भाई एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के समधी को अपना समर्थन दिया है. उम्मीदवार कश्मीर सिंह व प्रदीप कुमार ने पृथ्वी राज धूमल के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.

पार्टी को मजबूत करने का करेंगे काम

कश्मीर सिंह वन विभाग से रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और पिछले कई वर्षों से भदरोता क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं, प्रदीप कुमार भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. इन दोनों ने जिला परिषद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा था. इस मौके पर कश्मीर सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज धूमल के पिछले तीन दशकों से की जा रही जनसेवा, त्याग व समर्पण की भावना को ध्यान में रखते हुए, मैं उनके पक्ष में अपना नामांकन वापस लेकर उनके लिए जनसमर्थन जुटाने का कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए व क्षेत्र की बेहतरी के लिए पृथ्वीराज धूमल को लाना जरूरी है. उन्होंने साथ ही क्षेत्रवासासियों से अपील की है, कि इस चुनाव में पृथ्वी राज धूमल को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से क्षेत्र के लोग वंचित ना रहे.

बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां

भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कश्मीर सिंह ने कहा कि जितना भी विकास कार्य भदरोता क्षेत्र में हुआ है, उसका सारा श्रेय भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पृथ्वीराज को जाता है.

ये भी पढें:कांग्रेस चुनाव रणनीति कमेटी की वर्चुअल बैठक, राजीव शुक्ला ने 2022 चुनाव के लिए दिए ये टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details