हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: ड़डौर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत - बल्ह पुलिस की टीम

मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के ड़डौर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में धर्मपुर क्षेत्र के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

road accident in sundernagar.
ड़डौर में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत.

By

Published : May 2, 2021, 10:20 AM IST

Updated : May 2, 2021, 10:32 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के ड़डौर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में धर्मपुर क्षेत्र के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाइयों की मौत से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है.

एक्सीडेंट में 2 सगे भाइयों की मौत

जानकारी के अनुसार धर्मपुर क्षेत्र के पेहढ़ गांव के रहने वाले सुशील कुमार 25 और पंकज कुमार 23 पुत्र रेलू राम देर रात 3 अपनी ऑल्टो कार एचपी 33सी 0803 पर सवार होकर मंडी बस स्टैंड से बस छुटने पर सुंदरनगर की ओर आ रहे थे. उसी दौरान जब ड़डौर के समीप पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा चकराई, जिस कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

वीडियो.

जैसे ही घटना की सूचना हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत निजी वाहनों के माध्यम से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान दोनों सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी अनिल पटियाल ने की पुष्टि

बताया जा रहा है मृतक सुशील कुमार एयरफोर्स में तैनात था और पंकज कुमार परिचालक था. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना का कहर! शनिवार को 28 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार

Last Updated : May 2, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details