हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC को सहारा बना रहे नशा तस्कर, सुंदरनगर में बस में सवार दो युवकों से 46.70 ग्राम चिट्टा बरामद - डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार

Police caught chitta in Sundernagar: हिमाचल में नशा तस्कर अब HRTC को अपना सहारा बना रहे हैं. सुंदरनगर के पुंघ में बस में सवार दो युवकों से पुलिस ने 46.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सुंदरनगर के पुंघ में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
सुंदरनगर के पुंघ में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा

By

Published : Mar 20, 2023, 8:05 PM IST

सुंदरनगर:हिमाचल में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन पुलिस नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत तस्करों को नशे की भारी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. अब मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने सोमवार सुबह चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर नाके के दौरान एचआरटीसी की दिल्ली से मनाली जा रही बस में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है.

पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 46.70 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में सुंदरनगर के पुंघ में हाइवे पर नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली से मनाली जा रही बस को जांच के लिए रोका. बस में सवार यात्रियों की तलाशी में पुलिस दल ने राजेंद्र कुमार उर्फ मनु (29) पुत्र रामू निवासी गांव व डाकघर ढाबन तहसील बल्ह और मोहम्मद इब्राहिम (27) पुत्र गुलाम मोहिदीन निवासी गांव डडोह डाकघर ढाबन तहसील बल्ह के कब्जा से 46.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऊना पुलिस ने चिट्टे संग दबोचा बिलासपुर का युवक, आरोपी से 7.39 ग्राम चिट्टा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details