कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर आई टमाटर की 'बाढ़' मंडी:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है. एक्सीडेंट के मामलों में लगाताक इजाफा देखा जा रहा है. ताजा मामला मंडी जिले का है, जहां बीती रात किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टमाटर से लदा एक ट्रक तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गया. जिससे सड़क पर टमाटर की भरमार लग गई. वहीं, इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने जीप, कार और एक ट्रक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बेकाबू ट्रक की तीन गाड़ियों से भिड़ंत किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गया. हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 6 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रारंभिक उपचार देने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है. वहीं, ट्रक पलटने से सड़क पर टमाटर बिखर गए. मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बेकाबू ट्रक ने कार को मारी टक्कर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी से चंडीगढ़ की ओर जा रहा टमाटर से लदा ट्रक ने हराबाग के समीप आगे जा रही एक जीप को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से जीप हाईवे किनारे एक तरफ को तिरछी झुक गई. इसके बाद बेकाबू ट्रक ने एक अन्य ट्रक और उसके बाद एक कार को भी टक्कर मार दी. जिसके बाद टमाटर से लदा ट्रक सड़क में पलट गया. जिससे चारों तरफ टमाटर ही टमाटर बिखर गए.
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर आई टमाटर की 'बाढ़' हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश ने कहा किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हराबाग में टमाटर ले जा रहा ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!