हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-21 पर पलटा सेब से भरा ट्रक, चालक की हालत गंभीर - सुंदरनगर अस्पताल

एनएच-21 पर जड़ोल के समीप सेब से लदा एक ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को सड़क पर पलटा हुआ देखा. इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक को कैबिन से बाहर निकाला और निजी गाड़ी की मदद से सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया.

सेब से भरा ट्रक पलटा
सड़क पर पलटा ट्रक

By

Published : Sep 10, 2020, 6:59 PM IST

सुंदरनगर:एनएच-21 पर जड़ोल के समीप सेब से लदा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में चालक घायल हुआ है. ट्रक कुल्लू से चंडीगढ़ सेब की पेटियां लेकर जा रहा था. हादसे के बाद सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गई.

बताया जा रहा है कि जड़ोल के पास पहुंचते ही ट्रक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को सड़क पर पलटा हुआ देखा. इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक को कैबिन से बाहर निकाला और निजी गाड़ी की मदद से सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ट्रक चालाक का इलाज चल रहा है.

पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस जांच में पाया गया कि चालक अजय शुक्ला मध्यप्रदेश का रहने वाला है और वह कुल्लू से सेब लेकर चंडीगढ़ जा रहा था. अचानक जड़ोल के तीखे मोड़ के समीप ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर पलट गया. गनीमत रही की ट्रक की चपेट में सड़क से गुजर रही कोई गाड़ी नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details