मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल में निजी बस और एक ट्राले में टक्कर होने से 16 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मंडी और कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह निजी बस मनाली से धर्मशाला जा रही थी. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों में से तीन को जिला कुल्लू और दो लोगों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.