मंडी:आज पूरा देश 75 वां सशस्त्र सेना दिवस मना रहा है. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग (Himachal Pradesh Ex Service League) द्वारा भी मंडी में 75वां सशस्त्र सेना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंडी शहर के इंदिरा मार्केट में स्थित शहीद स्मारक (Martyr Memorial Mandi) में पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा.(Tributes paid at Martyr Memorial Mandi).
इस मौके पर लीग के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि हिमाचल के वीर सपूतों ने अनेक युद्धों में चार परमवीर चक्र, 1 हजार के करीब अन्य पदकों में वीर चक्र, महावीर चक्र, शौर्य चक्र इत्यादि प्रदेश की झोली में है, जो छोटे से प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है. कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि जब सरहद पर एक सैनिक पहरा देता है तो पूरा देश चैन की नींद सोता है. उन्होंने कहा कि जब एक सैनिक शहीद होता है तो थोड़ी देर के लिए राजनेता दिखावा के लिए दुख प्रकट करते हैं और बाद में सब भूल जाते हैं और उन शहीद परिवारों की कोई सुध नहीं लेता है.