सुंदरनगर:भारती-चीन सीमा पर सैनिकों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर पूरे देश में आक्रोश में है. इस घटना की लोग कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं, जिसके चलते लोग चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सुंदरनगर के नवगठित सुकेत व्यापार मंडल ने चीनी सामान का होलिका दहन किया. साथ ही वीर शहीदों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
इस मौके पर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल और वरिष्ठ सलाहाकार वीरेंद्र सूद के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करते हुए व्यापारियों ने जमकर चीन विरोधी नारेबाजी की. साथ ही शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. कैंडल मार्च की शुरुआत सिनेमा चौक से पुराना स्टैंड होते हुए समापन भोजपुर बाजार में किया गया.
वहीं, कैंडल मार्च के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से सेना की गाड़ियां गुजर रहीं थी, जिसे देखते हुए लोग और भी जोश से भर गए. इस दौरान व्यापारियों ने चायनीज सामान का व्यापार न करने का प्रण लिया है.