हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का ट्रायल, 31 खिलाड़ी चयनित - mandi latest news

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मंडी की ओर से राजकीय बहुतकनीकी के खेल मैदान में चयन ट्रायल में 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया. सचिव प्रवीण सेन ने बताया सभी चयनित खिलाड़ियोंं का कोचिंग कैंप मंगलवार 16 फरवरी से मनीष गुप्ता और रविकांत जंवाल के मार्गदर्शन में शुरु होगा.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 14, 2021, 8:31 PM IST

सुंदरनगर/मंडी:राजकीय बहुतकनीकी खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मंडी की ओर से जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल किया गया, जिसमें 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

जानकारी देते हुए सचिव प्रवीण सेन ने बताया जिला मंडी की टीम के लिए जिन संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उनमें लोकेश चौहान, देवेश, अर्जुन, रोहित ठाकुर, आयुष चौधरी, रितिक ठाकुर, चिन्मय सिंह, ऋत्विक, आदित्य, अर्जुन वर्मा, सारंग गुलेरिया, सौरभ सेन, रोहित ठाकुर, रजत राजपूत, सौरभ ठाकुर, आर्यन, विक्रम, नीतीश, गंगा सिंह, चिराग शर्मा, शुभम ठाकुर, धीरज भारद्वाज, विशाल ठाकुर, जय सिंह, ओजस्वी राणा, सर्वज्ञय चोपड़ा, साहिब सिंह, स्नेहित वालिया, यश शर्मा, हुसैन, पीयूष ठाकुर,अनुभव कटवाल, ललित कुमार व तरुण शर्मा शामिल है.

16 फरवरी से शुरु होगा कोचिंग कैंप

सचिव प्रवीण सेन ने बताया सभी चयनित खिलाड़ियोंं का कोचिंग कैंप मंगलवार 16 फरवरी से मनीष गुप्ता और रविकांत जंवाल के मार्गदर्शन में शुरु होगा, जिसमें आने पर सभी चयनित खिलाड़ियोंं को अपनी कोरोना नेगटिव रिपोर्ट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण साथ लेकर आना होगा.

ये भी पढ़ेंः-रिट्ज थियेटर में अब नहीं दिखाई जाएगी कोई फिल्म, कोविड की वजह से हुए नुकसान के चलते हुआ बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details