करसोग/मंडी:करसोग बस स्टैंड के पास एक बड़ा पेड़ सड़क किनारे खड़े टेंपो पर गिर गया. इससे टेंपो को नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि ये हादसा सुबह के वक्त हुआ, उस वक्त लोग अपने घरों पर ही थे और सड़क भी खाली थी. ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पेड़ दिन के समय गिरने पर कोई भी अनहोनी हो सकती थी.
लोगों का कहना है कि टैक्सी स्टैंड सहित आसपास सड़क के किनारे सफेदे के कई और पेड़ हैं, जो काफी पुराने हैं. ऐसे में तेज हवा चलने से पेड़ कभी भी गिर सकते हैं. यहीं सड़क की निचली तरफ मकान हैं, जिस कारण लोगों को हमेशा पेड़ गिरने का डर सताता रहता है.
लोगों का आरोप है कि मामले को कई बार प्रशासन और वन विभाग के ध्यान में लाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है. इन पेड़ों को समय रहते नहीं हटाए जाने पर यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
लोगों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से इन पेड़ों को काटने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के हादसे की कोई आशंका न रहे. वाहन मालिक हरीश ने बताया कि सुबह जिस वक्त सोया था ये पेड़ गाड़ी के ऊपर गिर गया. इससे गाड़ी को कुछ नुकसान हुआ है. हादसे के बाद विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया. उन्होंने कहा कि अभी दो तीन और पेड़ हैं, जिससे मकान को खतरा है. उन्होंने प्रशासन से बाकी बचे पेड़ों को जल्द से जल्द काटे जाने की मांग की है.
वहीं, स्थानीय निवासी राजू ने कहा कि सुबह एक पेड़ गिरा है. इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. उन्होंने कहा कि यहां पर किसी व्यक्ति के होने पर बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर काटे जाने की मांग की है, ताकि हादसों से बचा जा सके.
डीएफओ करसोग आरके शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत परिधि में पेड़ों को खतरनाक घोषित करने के लिए कमेटी बनी है. कमेटी की सिफारिश के बाद पेड़ काटे जाते हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बस स्टैंड के पास पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही गार्ड को मौके पर भेजा गया था.
ये भी पढ़ें:धर्मपुर बिजली विभाग 25 फीसदी फील्ड स्टाफ के सहारे, कुल 130 में से 56 पद खाली