मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल के तहत आने वाली गणई पंचायत के नेहरा गांव में मंगलवार शाम 4:12 मिनट पर एक मकान के साथ लगते पेड़ पर अचानक आग लग गई. जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. दरअसल, ये आग पेड़ पर रखे घास में आसमानी बिजली गिरने से लगी. अगर साथ में लगते मकान पर आसमानी बिजली गिरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पेड़ पर रखे घास में जैसे ही आग लगी तो आसपास मौजूद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई. कुदरत का भयावह दृश्य देख ग्रामीण सहम उठे. इसी बीच आसपास के लोग और ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हुए और पेड़ के साथ लगते घर पर जाकर लोगों का हाल चाल जाना. जब आसमानी बिजली गिरी तो वहां पर कुछ स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं. महिलाओं ने बताया कि आसमान से आग का गोला आया और जोर का धमाका हुआ. जिसके बाद पेड़ पर रखे सूखे घास में आग लग गई. इस दौरान कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गईं थी.