बिलासपुर: हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा और इसमें जान गवांने वालों की संख्या भी ज्यादा है, जिसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान द्वारा जिला बिलासपुर के भगेड़ में कार्यालय की समस्त टीम, यातायात पुलिस की टीम सहित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरूाआत की गई. जिसके तहत नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों को विशेष रूप से जागरूक किया तथा उनसे भविष्य में भी सही तरीके से यातायात के नियमों का पालन करने की भी अपील की.
लेन बदलने में सावधानी बरते
परिवहन अधिकारी ने बताया सड़क पर सुरक्षित होकर चले, सड़क पर चलते समय लेन का विशेष ध्यान रखें बिना सावधानी लेन न बदलें. बड़े वाहनों और कामर्शियल वाहनों को लेकर उन्होंने कहा ऐसे वाहन ओवरलोडिंग न करें क्योंकि ये सुरक्षित नहीं है ऐसा करने से दुर्घटना होने की संभावना बढ जाती है.
नशा करके वाहन न चालाने की अपील