हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुगंधित एवं औषधीय पौधों की महक से महकेगा मंडी, 17 बागवान प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना - Training of mandi gardeners in Lucknow

हिमाचल के मंडी जिले के 17 बागवान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुगंधित और औषधीय पौधों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए रवाना हो गए. (seventeen gardener leftfor training)

सुगंधित एवं औषधीय पौधों की महक से महकेगा मंडी
सुगंधित एवं औषधीय पौधों की महक से महकेगा मंडी

By

Published : May 8, 2023, 6:35 AM IST

मंडी:जिले केबागवान सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट लखनऊ में सुगंधित और औषधीय पौधों के बारे में प्रशिक्षण के लिए रवाना हो गए. पांच दिन इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बागवानों का दल रविवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए निकल गया. इस दौरान बागवान सुगंधित व औषधीय पौधों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद इनकी खेती को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे आने वाले समय में किसानों व बागवानों को अच्छी आमदनी भी प्राप्त होगी.

17 बागवान रवाना: उद्यान विभाग व डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से जिले के 17 बागवानों को सुगंधित एवं औषधीय पौधों के बारे में प्रशिक्षण लेने के लिए लखनऊ के सीआईएमएपी सेंटर में भेजा गया. यह बागवान 5 दिन तक लखनऊ में प्रशिक्षण लेंगे ,जिसमें बागवानों को सुगंधित पौधों, जंगली तुलसी, जंगली गेंदा, जनेरियम, लेमनग्रास को लगाने, इनका संस्करण करने व तेल निकालने इत्यादि की जानकारी दी जाएगी. इन बागवानों के साथ बागवानी अधिकारी बाली चौकी सुरेंद्र कुमार व डेवलपमेंट फाउंडेशन के अधिकारी भी सुगंधित एवं औषधीय पौधों के बारे में प्रशिक्षण लेंगे.

महक योजना के अंतर्गत मिलेगा अनुदान:इस बारे में जानकारी देते हुए विषयबाद विशेषज्ञ उद्यान विभाग मंडी पूजा गौतम बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों से इन बागवानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. ट्रेनिंग के दौरान यहां सभी बागवान औषधीय और सुगंधित पौधों के लगाने से लेकर रखरखाव व इनसे होने वाले औषधीय लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से मंडी जिले में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, महक योजना के अंतर्गत भी किसानों व बागवानों को अनुदान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :हिमाचल: कांगड़ा और मंडी के अलावा अब इन 4 जिलों में भी हो सकेगा चाय का उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details