सुंदरनगर: कृषि विभाग सुंदरनगर ने नाबार्ड प्रयोजित परियोजना के अंतर्गत वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांजी कोठी में मशरूम की खेती को लेकर प्रशिक्षण शिविर का (Mushroom farming camp in Sundernagar)आयोजन किया गया. जिसमें करीब 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ने शिरकत की और किसानों को मशरूम की खेती सहित अन्य प्रकार की खेती के लिए जागरूक किया. इस मौके पर किसानों को प्रैक्टिकल के माध्यम से मशरूम की खेती किस तरह से की जाए उसके बारे में भी बताया गया.
इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Agricultural University Palampur )के कुलपति डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए ,ताकि लोग शुद्ध सब्जियों का सेवन कर सकें. उन्होंने कहा कि किसानी हर व्यक्ति को करनी चाहिए. कम जमीन वाला व्यक्ति भी आज के समय में कृषि कर सकता, जिसके लिए कृषि विभाग के पास कई योजनाएं हैं.