हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सहकारी समितियों को मंडी में चल रही 90 करोड़ की परियोजनाओं का उठाना चाहिए लाभ: राकेश ठाकुर - ICDP mandi pfrograms for farmers

एकीकृत सहकारी विकास परियोजना मंडी द्वारा खडकल्याणा तहसील कोटली में सहकारी सभाओं के सदस्यों, सचिवों व किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में परियोजना अधिकारी राकेश ठाकुर ने सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों, व्यापार विविधीकरण, सहकारिता के सिद्धांत, सभा के समक्ष चुनौतियों बारे विस्तृत जानकारी दी.

Training camp in Khadakalyana
खडकल्याणा में प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Oct 14, 2020, 9:34 PM IST

मंडी: एकीकृत सहकारी विकास परियोजना मंडी द्वारा खडकल्याणा तहसील कोटली में सहकारी सभाओं के सदस्यों, सचिवों व किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में परियोजना अधिकारी राकेश ठाकुर ने सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों, व्यापार विविधीकरण, सहकारिता के सिद्धांत, सभा के समक्ष चुनौतियों बारे विस्तृत जानकारी दी.

राकेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण का हर क्षेत्र पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. कोविड-19 से पहले सभाएं परियोजना द्वारा दिए जा रहे ऋणों का लाभ लेना चाहती थी, लेकिन आज की स्तिथि में वही सभायें ऋण लेने से परहेज कर रही हैं.

परियोजना अधिकारी राकेश ठाकुर ने सदस्यों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव बारे जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और हाथों को समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह धोते रहें. उन्होंने सदस्यों को मास्क भी वितरित किए.

राकेश ठाकुर ने कहा कि सहकारिता से जुड़े लोगों ने हमेशा हर समस्या के निवारण के लिए मिलकर प्रयास किया है. सभाएं सिर्फ सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर ही निर्भर ना रहे उन्हें अन्य क्षेत्रों पर भी का्म करना चाहिए, ताकि गांव के हर सदस्य को सभी प्रकार की सुविधा मिल सकें.

परियोजना अधिकारी राकेश ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी में चल रही 90 करोड़ की परियोजना से सभी सहकारी समितियों को लाभ उठाना चाहिए. इस परियोजना द्वारा गोदाम निर्माण, मार्जिन मनी, कंप्यूटर, प्रिंटर, शौचालय निर्माण, बैंक काउंटर, गाड़ी आदि के लिए 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details