हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूर्य ग्रहण पर स्नान करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तत्तापानी में लगा लंबा जाम - सूर्य ग्रहण पर स्नान करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लोहड़ी और मकर संक्रांति से पूर्व ही तत्तापानी आने वाले लोगों की भीड़ रोजना बढ़ रही है. इस कारण अतिक्रमण वाले स्थान पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. हालांकि स्थानीय जनता प्रशासन के साथ लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठा रही है, लेकिन आम जनता की किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अब जाम लगने से लोगों में प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ भारी रोष है.

traffic Problem in Tattapani karsog news, तत्तापानी करसोग में ट्रैफिक समस्या न्यूज
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 26, 2019, 5:27 PM IST

करसोग:प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में सूर्य ग्रहण के दिन प्रदेश भर से स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ आम लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ गई. धार्मिक स्थल में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में अपने वाहन लेकर पहुंचे थे. जिस कारण सतलुज नदी पर बने पुल से शिमला करसोग सड़क मार्ग पर स्थित शाकरा मोड़ तक करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा.

तत्तापानी से शिमला और करसोग की ओर आने जाने वाली बसें निर्धारित टाइम से करीब आधा घण्टा लेट थी. यही नहीं जाम में फंसने से अन्य वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क पर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. जिस कारण लोगों भी अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में लेट हो गए.

तत्तापानी में लगा लंबा जाम

अतिक्रमण भी बना जाम की वजह
तत्तापानी में सड़क के किनारी खुली जगह में लगातार हो रहा अतिक्रमण भी जाम की एक वजह रही. बस स्टैंड से सतलुज नदी पर बने पुल के बीच जहां झील के साथ रिटेनिंग वॉल लगाकर सड़क को चौड़ा किया गया है. उस जगह पर राजनीति में अपने पकड़ रखने वाले कुछ प्रभावशाली लोगों ने टीन के ढारे खड़े करके सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है.

तत्तापानी में लगा लंबा जाम

लोहड़ी और मकर संक्रांति से पूर्व ही तत्तापानी आने वाले लोगों की भीड़ रोजना बढ़ रही है. इस कारण अतिक्रमण वाले स्थान पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. हालांकि स्थानीय जनता प्रशासन के साथ लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठा रही है, लेकिन आम जनता की किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अब जाम लगने से लोगों में प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ भारी रोष है.

वीडियो.

रिटायर्ड कैप्टन एमसी शर्मा का कहना है कि सूर्य ग्रहण के दिन विभिन्न क्षेत्रों से लोग स्नान व तुलादान करने आए थे. जिस कारण तत्तापानी में लंबा जाम लगने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सभी बसें लंबे जाम में फंस गई थी.

ये भी पढ़ें- मौके पर ऑनलाइन फैसला करता है हिमाचल हाईकोर्ट, 2019 में ये रहे HC के अहम फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details