करसोग:प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में सूर्य ग्रहण के दिन प्रदेश भर से स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ आम लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ गई. धार्मिक स्थल में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में अपने वाहन लेकर पहुंचे थे. जिस कारण सतलुज नदी पर बने पुल से शिमला करसोग सड़क मार्ग पर स्थित शाकरा मोड़ तक करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा.
तत्तापानी से शिमला और करसोग की ओर आने जाने वाली बसें निर्धारित टाइम से करीब आधा घण्टा लेट थी. यही नहीं जाम में फंसने से अन्य वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क पर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. जिस कारण लोगों भी अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में लेट हो गए.
अतिक्रमण भी बना जाम की वजह
तत्तापानी में सड़क के किनारी खुली जगह में लगातार हो रहा अतिक्रमण भी जाम की एक वजह रही. बस स्टैंड से सतलुज नदी पर बने पुल के बीच जहां झील के साथ रिटेनिंग वॉल लगाकर सड़क को चौड़ा किया गया है. उस जगह पर राजनीति में अपने पकड़ रखने वाले कुछ प्रभावशाली लोगों ने टीन के ढारे खड़े करके सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है.