हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर बाजार में जाम से परेशान लोग, राहगीरों को पेश आ रही कई समस्याएं - धर्मपुर बाजार में जाम से परेशान लोग

मंडी के धर्मपुर में आए दिन लग रहे जाम के कारण पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में जाम का मुख्य कारण गैर जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा बाजार में अवैध रूप से गाड़ियों को खड़ा करना है.

traffic Jam problem in  Dharampur market
धर्मपुर बाजार में जाम से परेशान लोग

By

Published : Jun 14, 2020, 1:07 AM IST

मंडी: धर्मपुर बाजार में आम जनता के लिए जाम की बढ़ती समस्या अब परेशानी का कारण बनती जा रही है. बाजार में आए दिन गाड़ियों की लंबी कतारों से पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो बाजार में वाहन चालक की कोई भी लापरवाई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.

बता दें कि बाजार में जाम का मुख्य कारण गैर जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा बाजार में अवैध रूप से गाड़ियों को खड़ी करना है. कुछ लोग अपनी मनमर्जी के मुताबिक गाड़ियों को हर कहीं खड़ी कर देते हैं. जिसका खामियाजा पैदल चलने वाले लोगों को भुगताना पड़ता है. कभी कभी जाम इतना ज्यादा लगता है कि पुलिस को जाम खुलवाने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है. शनिवार को भी धर्मुपुर बाजार में ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि धर्मपुर बाजार में पुलिस नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों के चालान भी काट रही है, लेकिन फिर लोग नियमों को ताक पर रख कर प्रतिबंधित जगहों पर गाड़ी पार्क कर देते हैं. जिससे बाजार में जाम लगा जाता है. मामले को लेकर डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि पुलिस लगातार बाजार में गश्त लगा रही. वहीं, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. डीएसपी का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं करते तो पुलिस उनकी गाड़ियों को जब्त करेगी.

ये भी पढ़ें:आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमः सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details