मंडी: धर्मपुर बाजार में आम जनता के लिए जाम की बढ़ती समस्या अब परेशानी का कारण बनती जा रही है. बाजार में आए दिन गाड़ियों की लंबी कतारों से पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो बाजार में वाहन चालक की कोई भी लापरवाई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.
बता दें कि बाजार में जाम का मुख्य कारण गैर जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा बाजार में अवैध रूप से गाड़ियों को खड़ी करना है. कुछ लोग अपनी मनमर्जी के मुताबिक गाड़ियों को हर कहीं खड़ी कर देते हैं. जिसका खामियाजा पैदल चलने वाले लोगों को भुगताना पड़ता है. कभी कभी जाम इतना ज्यादा लगता है कि पुलिस को जाम खुलवाने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है. शनिवार को भी धर्मुपुर बाजार में ऐसा ही नजारा देखने को मिला.