मंडी/सरकाघाट: जिला के सरकाघाट शहर में इन दिनों त्योहारों के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. जिसके चलते इन दिनों सड़कों पर यातायात का अधिक दबाव है. ऐसे में यहां पर रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जाम के कारण लोगों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि सोमवार और मंगलवार को सरकाघाट बाजार में कई बार लंबा जाम देखने को मिला. इस दौरान यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़क के दोनों ओर देखने को मिली. वही, जाम के चलते अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्थानीय कारोबारियों की मानें तो इन दिनों बाजार में लोगों का आना-जाना अधिक होने के कारण जाम लग रहा है, क्योंकि बाजार में पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है, ऐसे में कई वाहन सड़क के किनारों पर पार्क होने के चलते भी जाम की स्थिति बन रही है. करोबारियों ने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने और इन दिनों बाजार में अधिक वाहनों के आने से जाम से हर कोई परेशान हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना तब करना पड़ता है, जब एंबुलेंस जाम में फंस जाएं और किसी की जान पर बन आए. गौर रहे कि सोमवार को भी जाम में एक रोगी वाहन फंस गया था, जिसमें एक गर्भवती महिला थी अगर जाम अधिक देर तक रहता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई कि सरकाघाट में पार्किंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके.
मामले को लेकर एडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है, यह जल्द ही तैयार हो जाएगी. वहीं,एडीएम सरकाघाट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह त्योहारों के सीजन में बेतरतीब ढंग से सड़क के दोनों तरफ वाहन पार्क न करें