हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में NH-21 पर बैंक और कार कंपनी की मनमानी वाहन चालकों पर पड़ रही भारी, प्रशासन ने कही जल्द कार्रवाई की बात - एसडीएम सुंदरनगर

सुंदरनगर में चंडीगड़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर बैंक और कार कंपनी के स्टॉल के चलते लग रहे जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन ने मामले को लेकर कार्रवाई की बात कही है.

sundernagar

By

Published : Aug 15, 2019, 10:45 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में बैंक व कार कंपनी की मनमानी राहगीरों और वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है. चंडीगड़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मल्टीनेशनल कंपनी होंडा और एचडीएफसी बैंक ने सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहन स्टॉल सजाया है. इससे पूरा दिन सड़क पर जाम लगता रहा. साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.

इस पर स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के पुलिस से शिकायत करने पर भी फुटपाथ पर बाधा लगातार दूसरे दिन भी बनी रही. इससे पैदल चलने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

वीडियो

वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि बैंक और कंपनी ने प्रशासन से स्टॉल लगाने को लेकर कोई परमिशन नहीं ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस को बैंक और कंपनी के सामान को हटाने के आदेश दिए गए हैं.

एसआई प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने पुलिस से स्टॉल लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर भविष्य में प्रशासन को किसी तरह की परमिशन देने से मना किया जाएगा. साथ ही पुलिस मौके पर जाकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी.

ये भी पढ़ें: बेहतरीन कार्य के लिए DSP गुरबचन सिंह को मिला तोहफा, 15 अगस्त पर मिलेगा राष्ट्रपति अवॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details