करसोग: प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी (Karsog tourist place Tattapani)में जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले के (Karsog Makar Sankranti Fair)लिए सड़कों के किनारे अस्थाई दुकानें सजाने वाले व्यापारियों की अब खेर नहीं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लगी बंदिशों को देखते हुए एसडीएम सन्नी शर्मा ने बुधवार को पुलिस सहित संबंधित विभाग को स्पॉट पर जाकर दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए.
करसोग मकर संक्रांति मेला: व्यापारियों ने मेला रद्द होने के बाद लगाई दुकानें, जानें SDM ने क्या दिया निर्देश - Himachal Hindi News
करसोग शासन ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी (Karsog tourist place Tattapani)में जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले के (Karsog Makar Sankranti Fair)लिए सड़कों के किनारे अस्थाई दुकानें सजाने वाले व्यापारियों की अब खेर नहीं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लगी बंदिशों को देखते हुए एसडीएम सन्नी शर्मा ने बुधवार को पुलिस सहित संबंधित विभाग को स्पॉट पर जाकर दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए.
इसके बाद भी अगर आदेशों की अवहेलना की गई तो दुकानदारों का समान जब्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया. प्रशासन ने लोगों से भी सरकार की ओर से कोविड 19 पर काबू पाने के लिए लगाई गई पाबंदियों की पालना करने की अपील की. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने पांच जनवरी को कुछ बंदिशें लगाई थी. जिसको देखते हुए प्रशासन जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को रद्द कर दिया, लेकिन इसके बाद भी कारोबारियों ने गर्म पानी के चश्मों, मेला ग्राउंड व सड़कों के किनारे अस्थाई दुकानें सजानी शुरू कर दी. ऐसे में तत्तापानी में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही. इसको देखते हुए प्रशासन ने अब मेले के लिए सजाई गई अस्थाई दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए. एसडीएम कारोबारियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई की रोजना रिपोर्ट भी लेंगे.
एसडीएम सनी शर्मा ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए सरकार ने कई बंदिशें लगाई. इस कारण तत्तापानी में आयोजित होने वाले लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व को रद्द कर दिया. ऐसे में मेले में अस्थाई दुकानों को लगाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी कई व्यापारियों ने दुकानें सजाई. जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को आदेश जारी किए गए.
ये भी पढ़ें :6th Pay Commission in Himachal: छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए बनेगी कमेटी, सीएम ने दिए निर्देश