सुंदरनगर/मंडीः कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है. वहीं, इस दौरान ऑनलाइन सामान की डिलीवरी को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर में स्थानीय दुकानदारों का विरोध सामने आया है. मामले में प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर दी गई अनुमति की आड़ में धडल्ले से गैर जरूरी सामान का व्यापार करने पर स्थानीय व्यापारी खफा हो गए हैं.
गैर जरूरी सामान भी धड़ल्ले से डिलीवरी कर खूब कूट रहे चांदी
व्यापारियों का आरोप है कि ऑनलाइन डिलीवरी के लिए सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को ही चयनित किया गया है, लेकिन इस सुविधा की आड़ में ऑनलाइन डिलीवरी का कार्य करने वाली कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य गैर जरूरी सामान भी धड़ल्ले से डिलीवरी कर खूब कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर स्थानीय व्यापारियों सहित प्रदेश के अन्य व्यापारियों सहित कोरोना कर्फ्यू के नियमों की कड़ाई से पालना की जा रही है.