मंडी: जिला के सुंदरनगर के धनोटू स्थित सब्जी मंडी से बीबीएमबी कॉलोनी का एक व्यापारी लापता हो गया है. अचानक व्यापारी के लापता होने से परिजनों ने इसकाा पता चलते ही किसी अनहोनी आशंका के चलते पुलिस थाना में शिकायत दी गई.
मामले की सूचना मिलते ही बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि बीबीएमबी कॉलोनी के सब्जी की गाड़ी लोड करने के बाद कृषि उपज विपणन की सब्जी मंडी धनोटू से उन्हें भेज कर अचानक व्यापारी साथ लगते सड़क की ओर चला गया. उसके बाद काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाश किया.